Contents
Best Hindi attitude status
आज हम बात करने वाले है best Attitude Status in Hindi के बारे में इन हिंदी attitude status को girls और boys अपने सोशल मीडिया जैसे fb और whatsapp status के रूप में उसे कर सकते हैं।
आज कल लोग अपने निजी जीवन के वजह अपने social media life में खुद को कुछ ज्यादा है unique यानी असाधारण दिखाना चाहते है की ताकि लोगों को लगे की उनके अंदर कुछ खास status बना रहे।
इसके लिए वो तरह-तरह के कदम लेते है जैसे की cool Photos डालना और नयी नयी मजेदार quote को छोड़ना और इसके साथ साथ आज के समय में सबसे पसंदीदा है fb status और whatsapp status आदि।
Attitude meaning in Hindi
अगर बात करे attitude की तो ये एक English शब्द है जिसका मतलब है की खुद को दुसरो के सामने अपना एक दबाव बनाना ताकि उनको लगे की आपके अंदर कुछ बात है ।
इसी attitude status में बोहतो सारे category आते है और इसको हर कोई use करता है आज के समय में छोटे बच्चे से लेके बड़े लोग और इसको boys और girls dono use करते है । अगर आप social media का use करते है तो अपने बी एक बार इन्ही सारे क़ातिल attitude status का use जरूर किया होगा ।
अगर आप internet में attitude status को ढूढ़ते है Hindi भाषा में तो आप सही जगह है आज हम आपके liye ऐसे ही कुछ बेहतरीन hindi attitude status में आपको बताने जा रहे है जिनका इस्तमाल आप अपने social media और अपने messenger में status रखने के लिए use कर सकते है ।
Attitude Status in Hindi
Attitude Status in Hindi अगर आप ढूंढ रहे है internet पे तो आपका ढूंढ़ना यही ख़तम होता है kyun की आज हमने निचे ऐसे बोहतो साए attitude status के बारेमें बताये हुए है जिन्हे आप देख सकते है और उसने से आप अपने social media पे इस्तमाल कर सकते है

“पसंद आया तो दिल में वरना दिमाग मैं भी नहीं”
“खून अभी वही है, नहीं शौक बदला नहीं जूनून, सुन लो फिरसे,
रियासते गयी है रुतबा नहीं, रौब और खौफ आज बी वही है “
” हतियार तो सिर्फ सौक केलिये रखा करते है, खौफ केलिए तो बस नाम ही काफी है”
अकाल कितना भी तेज हो, नसीब बिना जीत नहीं सकते, बीरबल काफी अकलमंद होने के वह्जुद कभी बादशाह नहीं बन सका
जमाना कुछ भी कहे उसका एहतराम ना कर,जिसे जमीर ना माने उसे सलाम ना कर
जी भर गया है तो बता दो हमें जीना पसंद है इंतिजार नहीं
बंदा खुद की नजर में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है
जीत हासिल करनी है तो काबिलियत बढ़ाओ, किस्मत की रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती है
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लो, क्यों की मेरी दुश्मनी का नुकसान सहन नहीं कर पाओगे
सिकंदर तो हम अपनी मर्जी से है, पर हम दुनिया नहीं दिल जीतने आए हैं
मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाये मुझे मजूर है, लेकिन धोखा देने वालों को में दुबारा मौका भी नहीं देता
मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं, में वो किताब हु जिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है
पैदा तो हम भी सरीफ हुए थे, पर सराफत से कभी मेरी बनी नहीं
english keyboard से hindi में typing कैसे करे ?
अपने MOBILE से पैसे कैसे ट्रांसफर करे ?
New Attitude Status In english Hindi



हमने निचे कुछ नए attitude status in Hindi में बताये हुए जिनको आप देख सकते है, ये सब मार्किट में नए ए है और लोगों ज्यादा से ज्यादा इन सब को इस्तमाल करना पसंद करते है अपने सोशल मीडिया पे ।
में तेरे नसीब की बारिश नहीं हु जो तुझपे बरस जाऊ, तुझे तेरी तक़दीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए
वो लोग भी चलते हैं आजकल तेवर बदलकर, जिन्हे हमने ही सिखाया था चलना संभल कर
Attitude होने से कुछ नहीं होगा, Smile ऐसे दो की लोगों का दिल जीत जाओ
हम मरेंगे भी उस अंदाज से, जिस अंदाज से लोग जीने के लिए मरते है
वो बोलते रहे हम सुनते रहे, जवाब आँखों में था वो जुबान पे ढूंढ़ते रहे
तू होगी चाँद का टुकड़ा, पर में भी पापा का जिगर का टुकड़ा हूँ
देख पगली हर चीज एक हद तक अच्छी लगती है, बस एक तू है तो हद से ज्यादा अच्छी लगती है
में दूसरों के लिए अपनी पसंद नहीं बदलता, मुझे पसंद करने के लिए सामने वालों को अपनी पसंद बदलनी पड़ती है
Girlfriend तो शेरनी होनी चाहिए, Cute तो कुतिया भी होती है
download-bollywood-hollywood-movies-2021
Royal Attitude Status In Hindi
यहाँ हमने बहुत सारे royal level को attitude status Hindi में बताये हुए है जिनके बारे में आप निचे पढ़ सकते है और यकीन मानिये boys and girls इन सब hindi attitude status को इस्तमाल करके आप अपने fb और whatsapp पर एक अलग ही स्टेटस ला सकते है।
अगर आप पहले इन सब को इस्तेमाल नहीं किया है तो आज इन सब को पढ़ के जरूर एक बार इस्तेमाल कीजिये।
बेसक तस के पत्तों में लाखों गवा लिए, पर रुतवा आज बी इतना है की, बेगम आज बी मेरे इसरों पर चलती है
लोग कहते है की सुधर जाओ वर्ण Public उठ जाएगी, हम कहते है की Public वैसे भी उठी है, अगर हम सुधर जाये तो हमारी पहचान उठ जाएगी
चाहे दुसमन चार हो या चार हजार, सब पर भरी पड़ेगे मेरे जिगरी यार
जरुरी नहीं की लोग सिर्फ मेरे आग से ही जले, कोई कोई तो हमारे style से भीजलते है
जो लड़कियां मुझे bad boy कहती है, शायद उन्हें ये नहीं पता है की सहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते
इस सेहर की हवा तक खिलाफ नहीं हो सकती, तो फिर दुश्मन की हैसियत क्या है
दोस्तों की दिल में और दुसमन की खोपड़ी में रहने की आदत है मेरी
हम जैसे सरफिरे ही इतिहास रचते है, समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते है
Conclusion
हमने आज आपके बिच में attitude status Hindi में तमाम status दिए है जिन्हे आप अपने social media पर शेयर कर सकते हैं और अपने WhatsApp के story में डाल सकते है और यकीन मानिये इन सब को जैसे ही आप use करते है आपके दोस्तों और रिश्तेदारों के नजर में आपकी एक अलग ही status बनेगी।
टेक्नोलॉजी से जुडी अधिक पोस्ट पढ़ने के लिए विजिट करें gethindi.net पर वहां आपको उम्मीद है बेहतरीन knowledge मिलेगा।