earn money 2022-Instagram se paise Kaise kamaye

अगर आप भी Instagram se paise kaise kamaye के बारे में जानने में रुचि रखते हैं, तो आज हम इस लेख में instagram se paise kaise kamaye में आपको कुछ ऐसे points बताएँगे। जिससे आप आसानी से Instagram का उपयोग करके पैसे कमा पाएंगे।

2022 में instagram का आज हर कोई उपयोग करता है। और इस वक़्त इसकी जरुरत को देखते हुए 2022 में इससे पैसे कमाना एक बोहोत अच्छा वक़्त है। जब इंस्टाग्राम पहली बार 2010 में शुरू हुआ था, तो कोई भी यह अनुमान नहीं लगा सकता था, कि यह इतने बड़े सोशल मीडिया नेटवर्क के रूप में विकसित होगा।

पिछले कुछ वर्षों में, instagram सिर्फ online एक साधारण photo और video sharing था। लेकिन थोड़ी ही वर्ष में instagram app से एक बहुत मजबूत marketing tool के रूप में विकसित हुआ है, जो 1 बिलियन से अधिक users के साथ प्रभावशाली लोगों और व्यवसायों को अनुमति देता है। यह लक्षित दर्शकों तक पहुंचने के साधन के रूप में विकसित हुआ है।

इंस्टाग्राम के अनुसार, instagram पर 80% से अधिक लोग सिर्फ brands को follow करने के लिए instagram का इस्तेमाल करते है। और instagram पर हर दिन 200 मिलियन खाते लोगो द्वारा business profile check किये जाते है। हम इसकी लोकप्रियता का अनुमान इससे लगा सकते है।

भारत और अमेरिका में बहुत सारे लोगों को कोविड-19 के चलते अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है, जिससे दोनों देशों में बेरोजगारी दर लगभग 40% तक बढ़ गई है। ऐसे दौर में काम मिलना बोहोत ही मुश्किल है। अगर आप online paise कामना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। क्योंकि हम इस लेख में इंस्टाग्राम का उपयोग करके पैसे कमाने के तरीके के बारे में वह सब बताएँगे।  

Instagram kya hai?

इंस्टाग्राम एक social networking site है। जो लोगों को एक साथ बात करना, photo, video शेयर करना, video content बनाना। यह सब instagram के जरिये हम कर सकते है। आप इसका उपयोग अपनी तस्वीरों और वीडियो को एक दूसरें के साथ साझा करने के लिए कर सकते हैं। यह फेसबुक और व्हाट्सएप के जैसे ही काम करता है, लेकिन instagram के कुछ ऐसे features है, जिससे लोग इसे ज्यादा इस्तेमाल करते है।

Instagram से आप आसानी से facebook पर अपने followers को भी बढ़ा सकते हो। इसके लिए आप instagram के new feature reels का इस्तेमाल कर सकते हो।

Instagram par sabse pahile yah kare

Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे पहिले आपको क्या करना चाहिए? यह जानना बोहोत जरुरी है। instagram पर आप तभी पैसे कमा सकते हो, जब आपका Account relevant और user friendly हो। आप निचे दिए हुए points को अच्छे से समझे और अपने instagram पर उसको implement करे। 

Find Your Niche/topic

Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको इसपर ज्यादा गौर देना चाहिए। क्योंकि instagram पर हर topic पर pages या Account है। आपको भी अपना topic choose करना होगा। जिसपर आप content share करोगे। लेकिन जो भी आप topic पर Account बनाओगे। वह आपको मालूम होना चाहिए या फिर आपकी hobby भी हो सकती है। यह ऐसा इसलिए है, क्यूंकि instagram पर हर रोज़ लाखो accounts बनते है। और हज़ारो लोग instagram से पैसे कामना चाहते है। लेकिन वह success नहीं हो पाते। इसका कारण यह है की, उनका उस topic पर काम करने का मन नहीं लगता। इसलिए आपको सबसे पहिले अपना niche को पहचानना है। जिसपर आपको काम करने की ख़ुशी हो। 

Cross promotion

Instagram पर followers को बढ़ाना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको followers को बढ़ाने में ज्यादा वक़्त देना होगा। इसके लिए आप अपने niche के related अलग-अलग account पर जाकर cross promotion के लिए पूछ सकते है। जिससे आपके और दूसरे account के followers तेजी से बढ़ेंगे।

उदा. 

अगर आपका page cooking के related है तो, आप दूसरे cooking page जिसके followers आपके followers के आसपास है तो आप उनसे contact करके cross promotion कर सकते है। इससे आपके followers तेजी से बढ़ते है।

यह भी पढ़े

Instagram par follower kaise badhaye 2022 mein 

अभी तक मैंने आपको instagram के बारे में बताया और कुछ basic जानकारी प्रदान की अब मै आपको instagram se paise kaise kamaye? यह विस्तार से निचे बताऊंगा। इसके लिए आपको यह लेख अच्छे से पढ़ना होगा।

Instagram par paise kaise kamaye

यह Instagram से पैसे कमाने का एक प्रसिद्ध तरीका है। यदि आप instagram का आनंद लेते हैं और इसे उपयोग करते है. तो आपने कई बार #sponsored और #ad जैसे tags देखे होंगे।

Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहिले और सबसे महत्वपूर्ण, आपको एक popular व्यक्ति होना चाहिए। जो instagram पर अनेक तरीकों content share करते है।उन्हें Influencer वह होता है, जो अपने दर्शकों के लिए online content बनाते है। और यह content अलग-अलग विषय पर हो सकता है। 

इनसे उनकी popularity बढ़ती है। और उनके followers भी बढ़ते है। तब आपको बडे-बड़े brands से उनके products को promote करने के लिए पैसे मिलते है। इसे ही sponsored post कहते है। 

sponsored post में आपके जितने followers होते है, उनके हिसाब से आपको companies उनके products को प्रमोट करके पैसे देती है। Sponsored post से आप instagram पर अच्छा पैसा कमा सकते हो, इसके लिए आपकाे followers अच्छे होने चाहिए। अगर आपके 1 million followers है तो आप इससे लाखो रूपए कमा सकते हो।

Affiliate Marketing से कमाए 

Affiliate marketing में products और companies को promote करके पैसे कमाने का शानदार तरीका है। products और services का विज्ञापन करने के लिए आप अलग-अलग brand या Affiliate network के साथ जुड़ सकते हैं। affiliate marketing में आपको ज्यादा से ज्यादा company के products को sell करना होता है। जितनी sell आपने दी हुई लिंक द्वारा होती है, उतना commision आपको company द्वारा मिलता है। 

आप अपने bio caption,

video और post में अपने दर्शकों को link प्रदान कर सकते हैं। प्रत्येक products की बिक्री पर, companies आपको 5-15 प्रतिशत कमीशन का भुगतान करती है। यदि आपको नहीं पता आपको कौनसा Affiliate network के साथ जुड़ना चाहिए तो आप निचे दिए हुए अच्छे Affiliate network के साथ जुड़ सकते हो। बोहोत सारे instagram influencers का यह मानना है की, Affiliate marketing एक बोहोत अच्छा तरीका है, instagram से पैसे कमाने का।

Brand partnership से पैसे कमाए 

आप content creator के रूप में कंपनियों के products और services का promotion करने के लिए उनके साथ काम कर सकते हैं। Promote किये हुए company से आप जो पैसा कमाते हैं, वह पैसा company आमतौर पर पैसे आपके followers की संख्या और engagement द्वारा तय करती है।

instagram के कुछ नियम भी है, जिसे आपको सबसे पहिले पढ़ना चाहिए। इसके लिए instagram ने creators के लिए कुछ rules बनाये हैं। जैसे की ड्रग्स और हथियारों को क्रिएटर्स द्वारा प्promote किए जाने की मनाई है। जिनका आपको पालन करना चाहिए

खुद का सामान बेचकर पैसा कमाए 

आप अपने खुदे के बनाए गए या suppliers से खरीदे गए किसी भी सामान को बेच सकते हैं। इस प्रकार की ecommerce retailing के लिए आम तौर पर आपको सामान खरीदने के लिए पैसो की आवश्यकता लगती है। इससे आपको commision अच्छा मिलता है, लेकिन आपको products को deliver करने के लिए किसी courier company के साथ जुड़ना पड़ेगा। 

आपको Products को स्टोर करने के लिए जगह की आवश्यकता होगी, जैसे कि घर का एक अतिरिक्त कमरा या किराए की जगह। customer द्वारा ऑर्डर करने और उन्हें डिलीवर करने से पहले आपको सामान स्टोर करने के लिए जगह की आवश्यकता होगी।

Instagram Account को प्रमोट करके पैसा कमाओ

आजकल हर influencer, social media की ताकत से अच्छी तरह वाकिफ है। यही कारण है की, हर कोई social media platform जैसे facebook, instagram, और youtube पर famous होना चाहता है। और अपने followers को बढ़ाना चाहता है। इसके लिए वह बाकी influencer को अपना account promote करने के लिए जितने चाहे उतने पैसे देता है। अगर आपके पास एक अच्छे followers की संख्या है तो, बाकी लोग भी आपके पास उनका account promote करने के लिए आएंगे। 

अगर मैं इंस्टाग्राम पर पैसा कमाना चाहता हूं, तो मैं एक बड़े follower वाले इंस्टाग्राम अकाउंट के मालिक से संपर्क करूंगा और उससे अपने Account को पैसे के बदले अपना account promote करने के लिए कहूंगा। क्योंकि यह जल्द से जल्द फॉलोअर्स हासिल करके देता है। दूसरों के instagram account को प्रमोट करके आप भी घर बैठे हर महीने हजारों डॉलर कमा सकते हैं।

Social Media Services से पैसे कमाए

Instagram पर कोई products sale करना कोई बड़ी बात नहीं है। क्युकी यहाँ लाखों लोग मौजूद है। इसलिए अधिक से अधिक company instagram का उपयोग targeted audience तक पहुँचने और sales को बढ़ाने के लिए करना चाहते हैं। instagram के अनुसार, यहाँ 25 मिलियन से अधिक business और 20 लाख से ज्यादा Advertisers instagram का उपयोग करते हैं।

यहाँ इतनी संख्या में लोग अपना business बढ़ा रहे है, ऐसे में हर कोई अपने brand को अलग दिखाना चाहता है। उन्हें professional मदद की आवश्यकता होती है। दूसरे शब्दों में, social media marketing services की अत्यधिक आवश्यकता है। तो आप इसे सीखकर बड़े companies को social media services के बारे में बता सकते हो।

Photos और videos को sell करके कमाए 

अगर आपको photography और videography में interest है तो आप अच्छे quality के photos को click करके उसे watermark के साथ instagram पर upload कर सकते है। इसके साथ आप अपने contacts detail देनी होगी। इससे जिससे भी आपसे photos को खरीदना होगा वह आपसे contact करेगा। यहाँ आप अपनी खींचे हुए photos को अच्छे किम्मत पर sell कर सकते है। 

Q&A

kya instagram paise deta hai?

इंस्टाग्राम आपको कभी भुगतान नहीं करेगा। अगर आपके पास बड़ी संख्या में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं तो brand और company आपसे contact करेंगे। वह आपको अपने ब्रांड को promote करने के बदले में अपने ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए पैसे देंगे।

Instagram par kitne like par paise milte hain?

कोई भी brand और Company अपने products को promote करने के लिए इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को देखती हैं और, यदि आपके पास बहुत सारे followers हैं, तो वे आपको अपने brands के विज्ञापन के लिए काम पर रखेंगे; इससे कोई फरक नहीं पड़ता की आपके कितने likes है। 

Instagram post se paise kaise kamaye?

Instagram पर आप उप्पर दिए हुए किसी भी तरीको से पैसे कमा सकते हो। 

Instagram par page kaise banaye? 

Instagram पेज स्थापित करने से पहले आपके पास एक Instagram प्रोफ़ाइल होनी चाहिए; यदि आपके पास profile नहीं है, तो आप Instagram app इनस्टॉल करके अपने profile को बना सकते हैं।

Instagram followers se paise kaise kamaye?

Instagram followers se पैसे कमाने के लिए आप खुदके या फिर अपने दूसरे company के products को sell करके पैसे कमा सकते हो।

Instagram ko kaise download करे?

instagram एक app है जिसे आप अपने लैपटॉप के साथ-साथ अपने एंड्रॉइड फोन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे 2010 में जारी किया गया था। और आप google play store से इसे download सकते है। 

Instagram par engagement कैसे बढ़ाये?

Instagram पर engagement के लिए आप आपके niche के related अलग अलग instagram account को follow करे। उनके post को like करे। इससे आपके Account की engagement बढ़ती है।

How to earn money on Instagram?

Affiliate marketing से पैसे कमाए 

Sponsored post से कमाए

Brand partnership

Sell our own products

Social media services से पैसे कमाए

Photos और videos को sell करके पैसे कमाए

Conclusion

Instagram creators के रूप में monetize होने के लिए, आपको instagram की rules और policies को पढ़ना होगा। यदि आप instagram के नियमों से अपरिचित हैं, तो कृपया उन्हें ध्यानपूर्वक और अच्छी तरह से पढ़ें।

अंत में, आप एक Instagrammer के रूप में कितना पैसा कमा सकते हैं? यह पूरी तरह से इस बात से निर्धारित होता है कि, आप अपने दर्शकों को कितनी अच्छी तरह से engagement को ला सकते हैं। यदि आप भारत में इंस्टाग्राम के साथ पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप उप्पर दिए हुए तरीको से कमा सकते है।

यदि आप समय और कोशिश लगाने के लिए तैयार हैं, तो 2022 में, आप Instagram पर अच्छे से पैसा कमा सकते हैं। यदि आप instagram पर महेनत करोगे तो इसका नतीजा आपको सप्ताह और महीने भर में ही दिखाई देगा। अगर आपको instagram के बारे में और कुछ पूछना है तो आप नीचे दिए गए बॉक्स में एक कमेंट छोड़ें।

Topic cover in this Article:-

Instagram kya hai

Instagram se paise kaise kamaye

Affiliate marketing ke bare mein 

instagram par engagement kaise badhaye