ssc के बारे में यह पोस्ट आपको सभी ssc exams , COMPITION के साथ साथ सिलेबस की भी पूरी जानकारी देगी हर छात्र के सपने होते है कि भी वो भविष्य में सरकारी नौकरी में नियुक्त हो। ऐसे में अगर सरकारी नौकरी के बात करूं तो सबसे ज्यादा लोग ssc department में नौकरी करना पसंद करते है।ये भी पढ़ेंगे की ssc जैसी sarkari exam की तैयारी कैसे करें।
अगर आप भी एसएससी में नौकरी करने की चाहत रखते हो लेकिन आपको ssc exam के बारे में कुछ खास जानकारी नही है तो आपको इस article में स्वागत है। इस लेख में हम SSC
ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी के तैयारी तो करते है लेकिन वो उनपर सफल नही हो पाता। इसका मुख्य कारण होता है जानकारी के कमी।
नौकरी चाहे कोई भी हो अगर उसमे निवेश करने के सोंच रहे हो तो सबसे पहले आपको उसके बारे में जानकारी इकट्ठा करना होता है।
आज हम इस पोस्ट में ssc kya hai, Ssc द्वारा कौन कौनसी परीक्षा आयोजित करते है, ssc job की सैलरी कितने होते है ओर भी एसएससी विषय के ऊपर बात करेंगे। पोस्ट को ध्यान से पड़ते रहे।
Ssc full form in hindi
Ssc के बारे में जानने से पहले एसएससी के full form जानना जरूरी है। ssc के full form जानना परीक्षा के दृष्टिकोण से भी अच्छा होते है।
एसएससी के full form है Staff Selection Commission जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते है।
यह भारत सरकार एक विभाग होते है जो विभिन्न परीक्षा के माध्यम से युग्य उम्मीदवारो को सरकारी नौकरी में नियुक्त करते है।
Ssc kya hai(What is Ssc in hindi)
एसएससी एक भारत सरकार के अधीन कर्मचारी नियुक्त बोर्ड है जिसका स्थापना 04 नबम्वर 1975 को हुआ था। हर साल एसएससी द्वारा कोई तरह के परीक्षा आयोजित किया जाता है ।और युग्य उम्मीदवार को भारत सरकार विभिन्न विभाग तथा मंत्रालय के पद पर नियुक्त करते है। खास करके एसएससी द्वारा Group B और Group C विभागों में भर्तिया कराया जाता है।
एसएससी भारत के सबसे ज्यादा चाहिदा competitive exam में से एक है। जिसे पास करने के लिए विद्यार्थी दिन-रात भी एक कर देते है।
एसएससी के इतिहास
एसएससी के स्थापना भारत सरकार द्वारा 24 साल 1975 में हुआ था। उस समय बॉर्ड का नाम रखा गया subordinate service commission। फिर इस नाम को बदलकर 26 सितंबर 1977 को Staff Selection commission रखा गया जिसे आज ज्यादातर लोग ssc के नाम से जानते है।
भारत के राजधानी नई दिल्ली में एसएससी के मुख्य कार्यलय स्थित है।
एसएससी परीक्षा और पदों के विवरण
आपके जानकारी लिए बता दु एसएससी द्वारा कोई सारे महत्वपूर्ण परीक्षा conduct किया जाता है जिसे पास करने के बाद उम्मीदवार भारत सरकार के अधीन सरकारी विभाग में नियुक्त हो पाते है।
नीचे एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा के नाम और उससे जुड़ी ओर भी विवरण दिया गया है।
Ssc chsl, जिसका पूरा नाम combined higher Secondary level है। यह higher secondary base परीक्षा होते है जिसके तैयारी हर 12th पास पार्थी कर पाते है।
इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए निन्मतम शिक्षा 12th पास की जरूरत होते और आयुसीमा 18 से 27 के बीच होना होता है।
Ssc chsl द्वारा नीचे दिए गए पदों पर भर्तियां कराया जाता है –
- Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA)
- Court Clerk (CC)
- Lower Division Clerk (LDC)
- Data Entry Operator (DEO)
2.Ssc Mts Exam
mts यानी Multi- Tasking Staff परीक्षा भी एसएससी द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण परीक्षा होते है।
खास यह परीक्षा 10वी पास उम्मीदवार के लिए आयोजित किया जाता है। अगर आप 10th पास है और सरकारी नौकरी करना चाहते हो तो यह परीक्षा आपके लिए best हो सकते है।
Ssc mts exam में आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 25 के बीच होना जरूरी है।
Ssc mts द्वारा इन विभागों पर भर्तियां कराया जाता है-
- peon
- Chowkidar
- gardener
- Safaiwala
- Daftary
- Junior gestetner operator
- jamadar
3.Ssc CGL Exam
एसएससी CGL के पूरा Combined Graduate Level Exam होते है और इसके तैयारी हर Graduate कर सकते है। इस परीक्षा को पास करने के बाद बड़े पदों पर नियुक्त हो पाते है।
Ssc CGL पर पर आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 30 के बिच होना चाहिए।
Ssc CGL इन पदों पर भर्ती निकाले जाते है।
- Assistant Audit Officer
- Inspector Examiner (CBEC)
- Income Tax Inspector (CBDT)
- Assistant (MEA)
- Assistant (CVC)
- Assistant (AFHQ)
- Assistant (Ministry of Railway)
- Assistant (Intelligence Bureau)
- Assistant Section Officer (CSS)
- Sub Inspectors (CBI)
- Assistant (Other Ministries)
- Divisional Accountant (CAG)
- Central Excise Inspector (CBEC6. Preventive Officer Inspector (CBEC)
- Assistant Enforcement Officer (AEO)
- Accountant/ Junior Accountant Offices under C&AG
- Accountant/ Junior Accountant Offices under CGA & others
- Senior Secretariat Assistant
- Compiler (Registrar General of India)
- Inspector (Narcotics)
- Assistant (Other Ministries)
- Sub Inspectors (NIA)
- Statistical Investigator
- Inspector (Dept. of Post)
- Sub-Inspector (Central Bureau of Narcotics)
- Auditor C&AG
- Auditor CGDA
- Auditor CGA
- Tax Assistant CBEC
- Tax Assistant CBDT
4.SSC Junior Engineer
आप नाम से ही अनुमान लगा सकते हो कि यह परीक्षा इंजीनियर डिग्री वाले उम्मीदवार ही दे सकते है।
जिन उम्मीदवार के पास engineering में diploma और B. Tech होते है वे candidates इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए युग्य होते है।
इस परीक्षा को पास करके engineering पदों पर सरकारी नौकरी ले सकते है।
5.Junior Hindi Translator
इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवार को hindi और english दोनों भाषा ज्ञान होना जरूरी है।
इस परीक्षा पास होने के अनुवादक पद पर उम्मीदवार नियुक्त होते है।
6.SSC CPO exam
Ssc cpo का मतलब होते है central police organization। नाम से ही आप जान सकते है इस परीक्षा के जड़िये केंद्र सरकार पुलिस कर्मचारियों को नियुक्त करते है।
इस exam में आवेदन के लिए उम्मीदवार की डिग्री graduation होना चाहिए और आयुसीमा 20 से 25 साल के बीच होना चाहिए।
Ssc CPO exam के द्वारा इन पदों पर भर्ती निकाले जाते है-
- Sub-Inspector in Delhi Police
- Sub-Inspector BSF
- Sub-Inspector CISF
- Sub-Inspector CRPF
- Sub-Inspector ITBPF
- Sub-Inspector SSB
- Assistant Sub-Inspector CISF
क्या एसएससी आपके लिए सही है?
अभी के समय मे अच्छे से जीवन व्यापन करने के लिए पैसे होना जरूरी है। पैसे कमाने की कोई तरीके होते है जिसमे से सरकारी नौकरी अन्यतम होते है।
आज ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी करना पसंद करते है क्योंकि सरकारी नौकरी के भविष्य सुरक्षित रहते है और सैलरी भी अच्छे मिलते है।
ऐसे में अगर आप सरकारी नौकरी की चाहत रखते हो तो एसएससी के ओर जा सकते हो क्योंकि यहाँ पर सैलरी भी अच्छे मिलते है।
Ssc केंद्र सरकार के अधीन होते है औऱ promotion भी बहुत जोल्ड ही मिल जाते है।
मेरे हिसाब से एसएससी एक अच्छे नौकरी है बाकी आप खुद समझदार हो।
एसएससी की तैयारी कैसे करें
आज भारत पर सरकारी नौकरी पाना इतना आसान नही है। क्योंकि पदों के हीसाब से applicant बहुत ज्यादा हो जाते है।
ऐसे में अगर इस competation युग में एसएससी जैसे सरकारी नौकरी पाना चाहते हो तो आपको कठुर परिश्रम के साथ साथ सही planning के साथ चलना पड़ेगा।
अगर आप एक सही strategy बनाकर कोठर परिश्रम करते हो तो आपको सफल होने से कोई नही रोक सकता।
एसएससी की तैयारी कैसे करे-
1.Exam pattern और syllabus को समझे: बहुत स्टूडेंट्स कोठुर परिश्रम तो करते है लेकिन एग्जाम पैटर्न और syllabus को फॉलो नही करते। और बदले में उनको निराशा ही मिलते हे ।
आपको एसएससी तैयारी करने से पहले एग्जाम पैटर्न को और विषय सूची को सही से पढ़ना और समझना जरूरी होते है।
2.पढ़ाई के टाइम टेबल बनाये: परीक्षा चाहे कोई भी हो पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनान जरूरी है। एसएससी परीक्षा को पास करने के लिए भी आपको टाइम टेबल बनाना चाहिए।
आप हर एक subject के लिए अलग अलग टाइम रखे और उसके अच्छे से अध्यायन करें।
हो सके तो दुर्वल विषय पर जोड़ ज्यादा दे।
3.रोजाना न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन को पड़े: एसएससी एग्जाम में जनरल अवेर्नेस के ऊपर एक विषय होते है जहाँ पर पूरे वर्ल्ड से जुड़ी सवाल, कर्रेंट अफेयर्स से जुड़ी प्रश्न आते है।
रोजाना न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन पड़ने से आप वर्ल्ड में कहाँ क्या हो रहे है इससे अपडेट रह पाते है।
4.ज्यादा से ज्यादा MCQ पेपर को solve करें: अक्शर देखा जाता है विद्यार्थी समय के कारण एग्जाम हॉल पर पूरे पेपर कर नही कर पाते है।
इसके लिए आप घर पर ही पुराने पेपर को सॉल्व करने की कशिश करे और समय अवधि को ध्यान रखे जिससे परीक्षा हॉल में आप समय को मैनेज कर पाओगे।
Conclusion: ssc-kya-hai
एक कहावत तो जरुर सुनी होगी जैसी करने वैसी भरनी। अगर एसएससी जैसे बड़े एग्जाम पर पास करना चाहते हो तो आपको कड़ी मेहनत के जरुरी हे।
उम्मीद है दोस्तों हमने एसएससी के बारे में आपको अच्छे से समझा पाया ।
guys, एक पोस्ट लिखने में बहुत ज्यादा समय लग जाता हे । मुझे आशा है आप हमारे मेहनत को समझोगी और इस पोस्ट को आपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कोरोगी।
ssc mts answer key today
जैसा की आप जानते हैं ssc कई तरह की एग्जाम करवाता है अभी ssc mts की exams चल रही हैं अगर आप मत्स्य की आज की answer key देखना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक से download कर सकते हैं।
बहुत अच्छी जानकारी दी है भाई आपने || आपके बहुत बहुत धन्यवाद
Simply want to say your article is as surprising. The clarity on your submit
is simply nice and that i could think you’re knowledgeable in this subject.
Fine along with your permission allow me to clutch your feed to stay up to
date with drawing close post. Thanks one million and please continue the gratifying
work.
Helpful Article Vasim Sir
Wow, this post is pleasant, my younger sister is analyzing these things, thus
I am going to let know her.
आपकी जानकारी बहुत उपयोगी थी.
thankyou sir…its very Important knowledge as you given.
nice article sir . thanks a lot
amazing work sir keep it up
भाई मेंने गुगल पर SSC के लिए बहुत सारे ब्लॉग पढ़ें पर कुछ समझ ही नहीं आया। आपके समझाने का तरीका बहुत अच्छा है। हमे ऐसे ही जानकारी देते रहो धन्यवाद
I am glad to be a visitor of this perfect blog! , thanks for this rare information!
Nice post keep sharing such type information for student
sir, द्वारा दी गयी सुचना बहुत अच्छी है आप हमारे लिए जानकारी बहुत उपयोगी थी.