Contents
- 1 मोबाइल में अपना youtube channel कैसे बनाये ?
मोबाइल में अपना youtube channel कैसे बनाये ?
आज के दौर में हर कोई बेरोजगार है और साथ ही कोई भी स्टूडेंट नहीं चाहता की वो कोई ऐसा काम करे जिससे उसकी value ख़राब हो । और यही कारण है की हर किसी के दिमाग में आता है की यूट्यूब चैनल बनाये या और कोई ऑनलाइन अर्निंग का ऑप्शन देखें । तो इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की youtube channel कैसे banaye या mobile से youtube channel kaise banaye in hindi ।
यूट्यूब चैनल को बनाने का उद्देशय कुछ भी हो सकता है जिनमे कुछ लोग अपने आनंद के लिए यूट्यूब चैनल का इस्तेमाल करते हैं और कुछ लोग ऐसे भी है लोगों तक अपनी बात पहुँचाने के लिए यूट्यूब प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं । परन्तु जयादातर लोग इसका इस्तेमाल online earning के लिए करते हैं क्योंकि यूट्यूब ऑनलाइन कमाई का बेहतर स्त्रोत है । यूट्यूब पर आपको किसी भी विषय पर वीडियो upload होता है वो subject चाहे न्यूज़,हेल्थ,टेक्नोलॉजी इत्यादि कुछ भी हो सकता है।
ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए ?
mobile se youtube channel kaise banaye in hindi 2021
youtube channel बनाना बहुत ही आसान है।इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है।फिर आप you tube channel सकेंगे इसके लिए हमें निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना है-
- सबसे पहले हमे playstore जाना है और वहां से youtube app को डाउनलोड करना है ।
- उसके बाद youtube करके उसमे गूगल मेल यानी gmail से लॉगिन करना है ।
- इसके बाद आपको right upper side में आपकी प्रोफाइल मिलेगी वहां से आपको क्लिक करना है
- और your channel के option जाना है । इसमें आप अपने चैनल का custumization सकते हैं।जैसे चैनल का नाम चैनल की category को सेलेक्ट कर सकते हैं ।

लैपटॉप में अपना youtube channel कैसे बनाये
लैपटॉप या computer में भी इसी तरह youtube channel बना सकते हैं इसमें भी same process है । कंप्यूटर में आपको app करने की जरुरत नहीं है आप सीधे web browser में जाकर youtube channel create कर सकते हैं । आपको simply www.youtube.com सर्च करना होगा और आपको आपके right hand साइड में प्रोफाइल का आइकॉन मिलेगा जहां click करने पर your channel का option मिलेगा यहाँ से आप अपने चॅनेल को क्रिएट कर सकते हैं और customize कर सकते हैं ।
youtube पर वीडियो अपलोड कैसे करें (video upload youtube)
अब बहुत से दोस्तों को प्रॉब्लम होगी की how to video upload youtube या यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करते हैं तो में आपको बता दूँ की यह बहुत ही आसान है । आपको यूट्यूब पर जाना है उसके बाद आपको right hand side में create वीडियो का icon मिलेगा जिसे मैंने निचे फोटो में yellow watermark किया है उस पर क्लिक करना है।



ऐसे करने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे जिनमे आप या तो live वीडियो या gallery में से वीडियो अपलोड कर सकते हैं। वीडियो अपलोड करते समय आपको title और description भी डालना होता है जिससे आपके वीडियो की रैंक और सर्च value बढ़ती है। साथ ही धयान रहे की आपने सही टैग्स का भी वीडियो में इस्तेमाल किया हो।
यूट्यूब का ईमेल कैसे बनता है?
youtube अलग से कोई email नहीं बनता है। यूट्यूब भी गूगल का ही प्रोडक्ट है इसलिए यूट्यूब google के gmail अकाउंट से ही ओपन होती है और अकाउंट create होता है। इसलिए अलग से कोई ईमेल अकाउंट नहीं बनाना पड़ता है।
यूट्यूब में बोलने का सिस्टम कैसे चालू करें?
यूट्यूब पर बोलकर सर्च करने के लिए ऑटोमेटिक सिस्टम होता है जिससे सर्च कर सकते हैं। इसके search box के साइड में अलग से mic का sign होता है।
Free Youtube to mp3 converter activation key
आप अगर youtube के video या mp3 को अपनी gallery में download करना चाहते हैं तो इस टूल का use कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है की आर्टिकल video upload youtube,apna youtube channel kaise banaye आपको बहुत बेहतर और मददगार लगा होगा । अगर कोई भी दिक्कत हो तो मुझे कमेंट करके बताये ।
Your Site is very nice, and it’s very helping us this post is unique and interesting, thank you for sharing this awesome information
thank you for sharing good infromation