Contents
वेबसाइट क्या है -Website meaning in Hindi
जब भी इंटरेनट की बात होती है तो Website शब्द भी दिमाग में आता है | हम जब भी गूगल बॉक्स में कुछ टाइप करते हैं और उसके बाद हमे जो रिजल्ट नीचे दिखाई देते हैं उन पर क्लिक करने के बाद हम किसी न किसी वेबसाइट पर ही पहुंचते हैं |
क्या आप जानते हो ? की आज के इस दौर में जहाँ हर काम इंटरेनट की मदद से होता है उसमे वेबसाइट का बहुत बड़ा रोल है |
आप अगर अपना कोई बिज़नेस ऑनलाइन प्रमोट करना चाहते पहले आपको वेबसाइट बनानी होती है | इसी तरीके से जो लोग कंप्यूटर ,इंटरेनट के फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए वेबसाइट डेवलपमेंट भी बहुत ही बेहतरीन करियर ऑप्शन है |
इसलिए बहुत जरुरी है की आपको वेबसाइट क्या होता है , वेबसाइट की परिभाषा क्या है पता होना बहुत जरुरी है |
इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको वेबसाइट क्या है आदि सारी जानकारी देने वाले हैं वो भी हिंदी में | तो चलिए जानते हैं –
website in hindi
Website काफी सारे Web pages का एक कलेक्शन होता है जो आपस में interlinked होते हैं | और जो किसी domain Name से share होते हैं |
वेबसाइट को कोई individual person ,ग्रुप, बिज़नेस और organization द्वारा चलाया जाता है |
For Example – amazon.in ,flipkart आदि ये सभी वेबसाइट हैं जो कई सारे पेजों का ही कलेक्शन हैं और हम और आप इन वेबसाइट तक domain name या सर्च इंजन के माध्यम से पहुंच पाते हैं |
और अगर मैं आपको इनका उद्देश्य बताऊ की आखिर वेबसाइट क्यों बनाई जाती है तो कई वेबसाइट होती हैं जो किसी पर्टिकुलर टॉपिक को लेकर आपको जानकारी देती हैं जैसे की – न्यूज़ वेबसाइट या blog |
और कुछ वेबसाइट होती हैं जो अपने प्रोडक्ट की डिटेल बताती हैं ताकि आप उन्हें खरीद सको जैसे की – flipkart ,myntra आदि
और कुछ वेबसाइट होती हैं जो आपको सर्विस देती हैं जैसे की आप रेलवे ,बस या हवाई जहाज का टिकट कर सकते हो या फिर अपना बिजली का बिल भर सकते हो |
मुझे पूरी उम्मीद है की आप अभी तक समझ गए होंगे की Website क्या है ?
Website क्यों जरुरी है ?
हालाँकि काफी सारे लोगो को तो जरूर पता होगा की वेबसाइट क्यों बहुत जरुरी है अगर आपका कोई बिज़नेस है,आर्गेनाइजेशन है आदि सभी चीज़ के लिए वेबसाइट होना आज के इस इंटरनेट के दौर में बहुत जरुरी है |
क्योंकि आप भी ये अच्छे से जानते हो की आज हर person इंटरनेट प्रयोग का करता है और आप अगर बिज़नेस करते हो तो आप भी यही चाहते हो की जिस प्लेटफार्म पर लोग सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं वहां हमारा प्रोडक्ट visible हो |
और इंटरनेट पर लोग आपके प्रोडक्ट ,बिज़नेस के बारे तभी अच्छे से जान पाएंगे जब आपकी वेबसाइट होगी जिसमे आपको अलग -अलग वेब पेज पर बिलकुल स्ट्रक्चर तरीके डिटेल होती है |
इसके अलावा अगर आपको किसी पर्टिकुलर टॉपिक की अच्छी जानकारी है आपको लिखना पसंद है तो आप ब्लॉग टाइप की वेबसाइट बनाते हो जिसमे आपको पोस्ट के जरिये रेगुलर लोगो को जानकारी देते हो और पैसे भी कमा सकते हो google adsense के जरिये |
तो मौटे-मौटे तौर पर अपने बिज़नेस ,आर्गेनाइजेशन की जानकारी आप वेबसाइट के जरिये इंटरनेट यूजर को देते हो जो की आज के युग में बेहद जरुरी है अगर आप grow करना चाहते हो तो |
काफी सारे लोगो को ये confusion रहता है की सर्च इंजन ,ब्राउज़र ,डोमेन नेम और वेबसाइट में क्या अंतर होता है |
Search Engine ,Browser,Domain Name और Website में अंतर
- Search Engine basically एक सॉफ्टवेयर होता है जो कई वेबसाइट की डिटेल को कलेक्ट करके रखते हैं ताकि जब कोई यूजर सर्च बार में कोई क्वेरी या सवाल पूछे तो उससे रिलेटेड सटीक जवाब जिस वेबसाइट या वेब पेज में होगा उसे अपने सर्प या सर्च इंजन रिजल्ट पेज में दिखा देता है | उसके बाद यूजर उनमे से किसी एक लिंक पर क्लिक करके किसी वेबसाइट या वेब पेज तक पहुँचता है | जैसे की Google का सर्च इंजन जिस पर हम रोज कुछ न कुछ पूछते रहते हैं |
- Browser भी एक सॉफ्टवेयर है लेकिन इसके जरिये ही आप इंटरनेट को access कर सकते हो | जैसे की google का chrome Browser या mozilla |
- Domain Name एक address होता है जिसे ब्राउज़र में टाइप करके हम वेबसाइट तक पहुंच पाते हैं जैसे की अगर हमे कही जाना है तो पहले हम वहां का एड्रेस जानते हैं same यही ऑनलाइन की दुनिया में Domain name है वेबसाइट का address या पहचान | –
- जैसे की – www.flipkart.com या basically एक Domain Name ही है |
- Website – इसके बारे में मैंने आपको ऊपर ही बताया की काफी सारे Web pages जो आपस में internlinked होते हैं कलेक्शन को Website कहते हैं |
आशा है की आप इन सभी के बीच के अंतर को अच्छे से समझ गए होंगे अब Website को और विस्तार से समझने के लिए हम उसके प्रकारो को जानते हैं –
Website के प्रकार
आइये कुछ Website के मुख्य प्रकारो के बारे में जानते हैं –
Static Website
इस प्रकार की वेबसाइट बहुत सिंपल होती हैं जो Html और Css की मदद से ही बनते हैं | इसमें बस कुछ वेब पेज होते हैं जिनमे text,image ही होता है आप बस यहाँ से सिर्फ जानकारी हासिल कर सकते हो |
और किसी प्रकार का कोई इंटरेक्शन नहीं कर सकते हो जैसे की कोई फॉर्म भरना ,चैट करना आदि |
Dynamic Website
इस प्रकार की वेबसाइट पर आप जानकारी तो ले ही सकते हो लेकिन इंटरेक्ट भी कर सकते हो फॉर्म भी भर सकते हो जैसे की ecommerce sites जहाँ पर आप रजिस्टर करते हो फिर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हो,प्रोडक्ट आर्डर कर सकते हो |